Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत में लॉन्च हुआ Realme 8 5G का एक नया वेरियंट, जाने फीचर्स

A new variant of Realme 8 5G launched in India

A new variant of Realme 8 5G launched in India

Realme 8 5G का एक नया वेरियंट भारत में लॉन्च हो गया है। Realme 8 5G को अब एक नई रैम और स्टोरेज में पेश किया गया है। पिछले महीने ही Realme 8 5G को भारत में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज में लॉन्च किया गया था और अब कंपनी ने Realme 8 5G का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत में लॉन्च किया है। Realme 8 5G में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ 6.5 इंच की डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। Realme 8 5G भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन है।

कीमत
Realme 8 5G के नए यानी 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 13,999 रुपये है। वहीं Realme 8 5G के 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। यह फोन सुपरसोनिक ब्लैक और सुपरसोनिक ब्लू कलर में मिलेगा। नए वेरियंट की बिक्री 18 मई से फ्लिपकार्ट और ऑफलाइन स्टोर से होगी।

18 मई को दस्तक देगा Honor Play 5, जानिए स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन
Realme 8 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित Realme UI 2.0 है। इसके अलावा इसमें 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz और ब्राइटनेस 600 निट्स है। डिस्प्ले पर ड्रैगनट्रायल ग्लास का प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 700 प्रोसेसर, ARM Mali-G57 MC2 GPU, 8 जीबी LPDDR4x रैम है। साथ ही आपको वर्चुअल रैम भी मिलेगा।

कैमरा
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का सैमसंग GM1 है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.4 है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का पोट्रेट है। कैमरे के साथ नाइटस्कैप, प्रो मोड, एआई स्कैन और सुपर मैक्रो जैसे फीचर्स हैं। सेल्फी के लिए रियलमी ने इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

 

Exit mobile version