Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अस्पताल से चोरी हुआ नवजात मिला, आरोपी शिशु को थाना परिसर में छोड़ गए

Newborn child found

Newborn child found

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) से रविवार रात को चोरी गया नवजात शिशु मिल गया है।

पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायणचारि मिश्र ने बताया कि अज्ञात आरोपी नवजात बच्चे को संयोगितागंज थाना परिसर में छोड़ गए। आज सुबह काम करने पहुंची सफाई कर्मचारी की सूचना पर पुलिस को बच्चा मिला। पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए MYH अस्पताल पहुंचाया है। प्रारंभिक जांच में बच्चा स्वस्थ बताया जा रहा है।

जमीन विवाद के दौरान भाजपा पदाधिकारी के साथ मारपीट, पांच के खिलाफ FIR दर्ज

श्री मिश्र ने बताया कि रविवार शाम को घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस ने चौतरफा प्रयास शुरू कर दिए थे। अलग-अलग तीन टीमें सतत तलाशी अभियान में जुटी हुई थीं। इसके अलावा कल विशेष कार्य बल (एसटीएफ), सायबर पुलिस शाखा और अपराध शाखा की टीमों को भी नगर पुलिस अधीक्षक स्तर की अधिकारी की निगरानी में लगाया गया था। इसके साथ ही समाचार माध्यमों से जनता से सहयोग की अपील की गई थी।

उन्होंने कहा कि संभवत: यही वजह है कि दबाव बढ़ता देख आरोपी बच्चे को पुलिस थाना परिसर में छोड़ भागे। उन्होंने कहा कि अब पुलिस अब भी आरोपियों को खोजने में जुटी है।

बिकरू कांड: SIT रिपोर्ट में IPS समेत 40 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की सिफारिश

रविवार को नवजात बच्चे को कोई महिला नर्स के रूप में आयी और उसका चेकअप कराने के नाम पर अपने साथ ले गयी थी। उसके बाद से ही बच्चे की तलाश की जा रही थी।

Exit mobile version