लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार सुबह मुंबई जा रहे एक यात्री के बैग से जांच के दौरान एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद होने से एयरपोर्ट परिसर में अफरा तफरी मच गई।
आनन फानन सीआईएसएफ जवानों ने यात्री को हिरासत में ले लिया। बाद में उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस मामला दर्ज कर यात्री से पूछताछ कर रही है। पुलिस के मुताबिक लखनऊ के पीजीआई इलाके में स्थित भगीरथी अपार्टमेंट निवासी दिव्यांश तिवारी शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे एयर इंडिया की उड़ान (एआई 626) से मुंबई जाने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचा।
जहां रोज की तरह होने वाली सुरक्षा जांच के दौरान दिव्यांश के सूटकेस की स्कैनिंग हुई। लेकिन स्कैनिंग के दौरान उसके सूटकेस में एक देसी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। यात्री के पास देसी तमंचा व कारतूस बरामद होते ही पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।
ऐसी तानाशाह सरकार नही देखी जो लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन कर रही : प्रदीप जैन
सीआईएसएफ जवानों ने दिव्यांश को आनन-फानन हिरासत में ले लिया और उससे काफी देर तक पूछताछ की। लेकिन वह पूछताछ के दौरान कोई सही जवाब नहीं दे सका। जिसके बाद सीआईएसएफ जवानों ने उसे सरोजनीनगर पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने सीआईएसएफ की ओर से आर्म्स एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दिव्यांश को गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ कर रही है। उधर यात्री दिव्यांश की माने तो उसके बैग में देसी तमंचा व कारतूस कहां से आए, उसको इसके बारे में कुछ नहीं पता है। फिलहाल पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर रही है।