Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

निर्माणधीन द्वारका एक्सप्रेसवे एलिवेटेड हाईवे का एक हिस्सा गिरा, राहत-बचाव कार्य शुरू

under construction flyover collapsed

निर्माणधीन द्वारका एक्सप्रेसवे एलिवेटेड हाईवे का एक हिस्सा गिरा

हरियाणा के गुरुग्राम में निर्माणाधीन द्वारका एक्सप्रेस-वे एलिवेटेड हाईवे एक टुकड़ा रविवार की सुबह गिर गया है। हादसा होने के दौरान 10 से 12 कर्मचारी काम कर रहे थे। जिन्हें घायल होने की सूचना है। हादसे के बाद मौके पर पुलिस और एनएचएआई की टीम पहुंच गई है।

पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया है। एलिवेटेड के टुकड़े के नीचे कर्मचारियों के दबे होने की आशंका जताई गई है। हादसा होने के स्थान पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चारों तरफ से बैरिकेडिंग की जा रही है। घटना गुरुग्राम में सेक्टर-106 दौलताबाद के पास हुई है।

कार्डियोलॉजी अस्पताल के ICU में आग लगने से मचा हड़कंप, ऐसे निकाले गए मरीज

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेस-वे निर्माण का निरीक्षण करने दिल्ली से कुछ ही दिन पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आए थे। उन्होंने गुरुग्राम के खेड़कीदौला के पास से दिल्ली तक बस से द्वारका एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया था। अधिकारियों को काम जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए थे।

Exit mobile version