Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस सदस्य के घर के बाहर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

suicide

suicide

अमेरिका के टेक्सास प्रांत में अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य बेथ वान ड्यूने के घर के बाहर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली।

इरविंग पुलिस विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट रीव्स ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, “शामर्ड ओक लेन के 2100 ब्लॉक में इरविंग पुलिस के अधिकारियों को भेजा गया है जहां एक व्यक्ति ने कांग्रेस की सदस्य बेथ वान ड्यूने के घर के सामने वाले फुटपाथ पर आत्महत्या कर ली है।”

डब्ल्यूएफएए ने बताया कि पुलिस ने मृत व्यक्ति की पहचान राजनीतिक सलाहकार क्रिस डिलार्ड के रूप में की जो कांग्रेस के लिए वान ड्यूने के प्रचार अभियान में शामिल था।

डरपोक है पीएम मोदी, देश की सेनाओं को दे रहे है धोखा : राहुल

पुलिस ने बताया कि बुधवार को हुई इस घटना को घर में रहने वाले किसी व्यक्ति ने नहीं देखा है लेकिन गोली की आवाज सुनाई दी। पुलिस अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने मृतक के हाथ से बंदूक बरामद हुई।

Exit mobile version