Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

रावण की गोद में बैठ कर एक इंसान रामराज की बात कर रहा है : राजग

राजग

राजग

बिहार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) अध्यक्ष चिराग पासवान को महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव का पिट्ठू बताया और कहा कि राज्य में ‘लालटेन’ का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और 10 नवंबर को ‘चिराग’ भी बुझ जाएगा।

राजग के घटक दल जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता और सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रवक्ता दानिश रिजवान, जदयू प्रवक्ता अजय आलोक और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता अफजल शम्सी के साथ शनिवार को यहां संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य में लालटेन (राजद का चुनाव चिन्ह) का अस्तित्व समाप्त हो चुका है और 10 नवंबर को ‘चिराग’ भी बुझ जाएगा।

श्री नीरज कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) एवं प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछा कि उनके पिता एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सरकार में फिरौती के लिए जो अपहरण होते थे और जिसे एक उद्योग के रूप में खड़ा किया गया था, उसमें कौन-कौन भागीदार थे। उन्होंने श्री यादव को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने पिता के कार्यकाल में हुए अपहरणों पर श्वेतपत्र जारी कर बिहार की जनता को बताएं कि उस समय तीन हजार 91 लोगों के अपहरण के पीछे कौन थे और ऑपरेशन ब्लैक पैंथर चलाने वाले का क्या हुआ।

निर्दलीय प्रत्याशी धनंजय सिंह को जानमाल को खतरा : राजदेव सिंह

हम के प्रवक्ता श्री रिज़वान ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान को राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का पिट्ठू बताया और कहा, “चिराग अपने राजनीतिक अस्तित्व को बचाने के लिए तेजस्वी का चरण स्पर्श कर रहे हैं। श्री पासवान और श्री यादव का आंतरिक गठबंधन है।” उन्होंने श्री पासवान के बयान कि ‘मै मोदी का हनुमान हूं’ पर पलटवार करते हुए कहा कि रावण की गोद में बैठ कर एक इंसान रामराज की बात कर रहा है।

जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने श्री तेजस्वी यादव और राजद को सामान्य ज्ञान से गौण दल करार देते हुए कहा, “बिहार बौद्धिक लोगों की पहचान रही है। राष्ट्रीय जंगल दल के युवराज कृपया अपने चीं चीं (ट्विटर) हैंडल वाले को ठीक से रखें। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि गलत लिख दी और सरदार पटेल को आयरन मैन से इरान मैन कर दिया, कृपया ऐसी त्रुटियां न करें। इससे पूरे बिहार का मजाक बनता है।”

कांग्रेस सत्ता के बिना तड़प रही है, तभी वह झूठ फैला रही है : खट्टर

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अफज़ल शम्सी ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है बिहार के युवा, महिलाएं जो सुशासन के सहारे हैं वह जमकर बंपर वोटिंग करेंगे और श्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाएंगे।

Exit mobile version