ग्यारह सितंबर 2011 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर लादेन ने हमला करावाया था। अमरीका ने चार महीनों बाद ही एक हाई-सिक्योरिटी जेल का निर्माण करवा दिया जहां दुनिया के कई आतंकवादियों को सजा दी जाती रही है। क्यूबा में स्थित इस खतरनाक जेल का नाम है ग्वांतनामो बे जेल। तालिबान के कैबिनेट मंत्रियों में खैरुल्लाह खैरख्वा, अब्दुल हक, मुल्ला नुरुल्लाह नूरी भी इस जेल में सख्त सजा काट चुके हैं।
Oppo ने भारत में लांच किये Enco Buds, जानिए कीमत और फीचर्स
अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद गुलाम रूहानी नाम के तालिबानी कमांडर ने राष्ट्रपति के महल से अपनी जीत का भाषण भी दिया। गुलाम रूहानी पांच सालों तक ग्वांतनामो की खतरनाक जेल में बंद था। सिर्फ रूहानी ही नहीं बल्कि अपने अस्तित्व में आने के बाद से इस जेल में 780 आतंकियों को कैद किया गया है। आतंक के खिलाफ युद्ध के चलते बनाई गई इस जेल में अब 39 कैदी ही बचे हैं।