Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कार से बरामद हुआ एक कुंतल गौ-मांस, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

arrested

arrested

श्रावस्ती जिले में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोका और डिग्गी खोली तो रोंगटे खड़े हो गए। कार की डिग्गी में पुलिस को एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जिले में कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने के लिए एसपी अरविंद कुमार मौर्य ने सभी थानाध्यक्षों को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर सोनवा थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार शर्मा व एसआई जयवेंद्र कुमार उत्तम अपने हमराहियों के साथ बरदेहरा मोड़ पर वाहनों का चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान एक कार सवार आता हुआ दिखाई पड़ा, लेकिन जैसे उसकी नजर पुलिस पर पड़ी वह वाहन को तेज कर लिया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन को रोका और तलाशी ली।

थानाध्यक्ष ने बताया कि तलाशी के दौरान कार से एक कुंतल गौ-मांस बरामद हुआ। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद शरीफ पुत्र कल्लन निवासी चांदपुरा थाना दरगाह शरीफ जनपद बहराइच के रूप में हुई। थानाध्यक्ष ने बताया कि कार को सीज करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

Exit mobile version