औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस (कोविड-19) से एक दिन में सर्वाधिक 25 मरीजों की मौत हुई है तथा इस संक्रमण के कम से कम 549 नये मामले दर्ज किये गये हैं।
इस क्षेत्र के आठ जिलों में मंगलवार की रात तक इस जानलेवा विषाणु से 768 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 21265 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
सभी जिला मुख्यालय से संग्रहित किये गये आंकड़ों के अनुसार नांदेड़ जिले में सबसे अधिक 130 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 10 मरीजों की मौत हुई है।
ब्राजील में कोरोना से 88 हजार से ज्यादा की मौत, 25 लाख के करीब संक्रमित
इसके बाद औरंगाबाद में नौ की मौत तथा 117 मामले, जालना में 74 मामले तथा एक की मौत, लातूर में 81 मामले तथा एक की मौत, उस्मानाबाद में 66 मामले तथा एक की मौत, परभणी में 30 मामले तथा एक की मौत, बीड में 37 मामले तथा दो की मौत तथा हिंगोली जिले में 10 मामले दर्ज किये गये हैं।