महाकुंभनगर। प्रयागराज का महाकुंभ (Maha Kumbh) सिर्फ ऐसे आस्था रखने वालों का महासमागम नहीं है जो सिर पर गठरी लिए कई- कई किलोमीटर पैदल चलकर संगम तक पहुंचते हैं और स्नान कर घर वापस लौट जाते हैं। बल्कि महाकुंभ (Maha Kumbh) देश और दुनिया के धनी और सामर्थ्यवान लोगों को भी अपनी ओर खींच रहा है, जो अपने प्राइवेट जेट या चार्टर्ड से महाकुंभ पहुंच रहे हैं।
प्रयागराज एयरपोर्ट पर हर दिन इतने चार्टर्ड और प्राइवेट जेट आ रहे हैं कि इनकी भीड़ लग गई है। सिर्फ गाड़ियों और वाहनों की पार्किंग में मुश्किल नहीं है, बल्कि एयरपोर्ट पर इन प्राइवेट जेट और चार्टर्ड के लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है।
महाकुंभ (Maha Kumbh) के दौरान अब तक 650 से ज्यादा चार्टर्ड प्लेन प्रयागराज एयरपोर्ट उतर चके हैं
11 फरवरी को सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट प्रयागराज उतरे थे, जो अब तक का रिकॉर्ड है। यहां 8 फरवरी के बाद प्रतिदिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन उतर रहे हैं।। अब तक कुल 650 चार्टर्ड फ्लाइट यहां उतर चुके हैं।
सेलिब्रिटी, विदेशी राजनयिक और फिल्म व मनोरंजन से ताल्लुक रखने वाले हजारों लोग चार्टर्ड से आकर महाकुंभ (Maha Kumbh) में स्नान कर चुके हैं। वहीं, अभी भी लगातार ऐसे समर्थवान लोगों का आना जारी है। चार्टर्ड के अलावा स्पाइसजेट, इंडिगो, एयर इंडिया के रेगुलर फ्लाइट्स भी लगभग 300 की संख्या में प्रति हफ्ते उतर रहे हैं।
14 फरवरी को महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं की तादाद 50 करोड़ को पार कर चुकी है। ऐसे में चाहे अपनी गाड़ियों से आने वालों की भीड़ हो, ट्रेनों से आने वालों की भीड़ हो या फिर फ्लाइट से आने वालों की भीड हो सबने एक रिकॉर्ड बना दिया है।
एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक एक दिन में जितने लोग प्रयागराज एयरपोर्ट पर उतर रहे हैं, उतने प्रयागराज में आम दिनों में एक महीने में इतने लोग नहीं उतरते। ऐसे में यह भी अपने में एक रिकॉर्ड है। प्रयागराज फिलहाल देश के सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट में शामिल हो गया है। जहां इस वक्त सबसे ज्यादा चार्टर्ड और निजी प्लेन पहुंच रहे हैं।