Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

राजस्थान के एक निवासी को आया अरबों का बिजली बिल, उड़े होश

bijli bill

bijli bill

अलवर। राजस्थान में एक गड़बड़ से सबके होश उड़ गए। दरअसल, राजस्थान की भिवाड़ी की निवासी अनिता शर्मा को जब बिजली कंपनी jvvnl ने अरबों रुपये का बिजली का बिल दे दिया। अनीता शर्मा अलवर की एक कंपनी की मालिक हैं। 10-20 हजार रुपये हर महीने जमा करने वाले कंपनी के संचालक नें जब इतनी बड़ी रकम का बिल देखा तो उनके होश उड़ गये। और तो और यह बिल जमा कराने की समय सीमा 25 जनवरी तक थी। इस अवधि तक यदि बिल जमा न कराया हुआ तो करीब पौने छह करोड़ रुपये का जुर्माना भी देना होगी।

सात नए शहरों से उड़ानें शुरू करेगी देश की बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो एयरलाइंस

डीजल पॉवर इंटरनेशनल की मालिक अनिता शर्मा ने जब इतनी बड़ी रकम (3 अरब 11 करोड़ 41 लाख 54 हजार 15 रुपय) का बिल देखा तो परेशान हो गये। लेकिन, अच्छी बात यह रही कि बिजली कंपनी ने कंप्यूटर में गड़बड़ी की बात कहते ये तुरंत बिल दुरुस्त करने की बात कही। इस बार में भिवाड़ी विद्युत वितरण निगम के एक्सईएन एससी मुहावर का कहना है कि कंप्यूटर में त्रुटि होने के कारण यह गलत बिल निकला है। इसे तुरंत कार्रवाई करते हुये फिर से निकाला गया है।

Exit mobile version