उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने आज जवां क्षेत्र से वांछित 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जवां पुलिस ने सूचना के आधार पर अलीगढ़ अनूप शहर मार्ग पर मंजूर गढ़ी स्टेशन रोड़ की तरफ जाने वाली सड़क से 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी बब्लू उर्फ नन्दकिशोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए।
पाकिस्तानी महिला ग्राम प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज, फर्जी दस्तावेज़ बनाने का आरोप
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है, जिसके विरूद्ध अलीगढ़ जिले के विभिन्न थानो में डकैती, लूट, हत्या का प्रयास व गैंगेस्टर आदि के 16 अभियोग पंजीकृत है।
यह बदमाश बन्नादेवी थाने पर दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में वाॅछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रूपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार बदमाश बुलंदशहर जिले का रहने वाला है। उसे जेल भेज दिया गया है।