Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

लक्ष्मी की कृपा बरसने का सपना दिखा ठगने वाला एक टप्पेबाज गिरफ्तार

arrested

arrested

कानपुर जनपद कानपुर में महिला प्रोफेसर को लक्ष्मी की कृपा बरसने का लालच दिखाकर टप्पेबाजी करने वाले को पुलिस ने बुधवार दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर रही है। अभियुक्त की संलिप्तता इसके पहले भी कुछ घटनाओं में रही है।

जानकारी के मुताबिक, थाना सीसामऊ क्षेत्र स्थित पी रोड बाजार में महिला प्रोफेसर को लक्ष्मी की कृपा बरसने का लालच देकर युवक ने बीते दिनों ठगी की वारदात को अंजाम दे डाला था और फरार हो गया था।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर टप्पेबाज की तलाश शुरू कर दी। आज डीसीपी पश्चिम की पुलिस टीम ने टप्पेबाज को दबोच लिया। एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा ने बताया कि अभियुक्त को टेनरी तिराहा सीसामऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्त की पहचान थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड निवासी जावेद के रूप में हुई है।

एसीपी ने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ ने जानकारी दी कि उसे एक-दो घटना में अच्छा माल मिल गया था। इसलिए वह दोबारा यहां वारदात करने के लिए आया था। उसने बताया कि दीपावाली का समय है बाजारों में लोगों की भीड़ रहती है और इस समय लोगों के पास अच्छे पैसे भी रहते हैं।

ऐसे में शिकार बनाना आसान रहता है। उसने अपने 03 साथियों के बारे में भी जानकारी दी है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई रणवीर सिंह व महेंद्र सिंह, का. शिवशंकर शामिल रहें।

Exit mobile version