उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शहर के मुख्य बाजार में स्थित बिसात खाना लाइन में स्थित कपड़े की दुकान में आग लग जाने से हड़कंप मच गया। आग की भीषण लपटों से दूसरे दुकानों में भी आग लगने की संभावना है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी से दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अब तक लाखों का माल जलकर खाक हो चुका है। शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रयागराज: जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत, जांच के लिए बनाई गई कमेटी
जानकारी के अनुसार, शहर का मुख्य बाजार घण्टाघर बाजार है। यहीं पर बिसातखाना लाइन भी स्थित है, जिसमें साड़ी, चूड़ी, परचून समेत अन्य दुकानें स्थित हैं। बुधवार सुबह अकील अहमद के साड़ी की दुकान से धुआं निकलता दिखा। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक आग ने दुकान को अपने आगोश में ले लिया था।
फायर ब्रिगेड व दुकान मालिक को घटना की सूचना दी गई। आनन फानन में दमकलकर्मी पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग इतनी भयावह है कि वह बेकाबू है। बढ़ते आग की लपटों को देख कर आशंका जताई जा रही है कि वह दूसरी दुकान को भी अपनी आगोश में ले सकती हैं। दुकान मालिक अकील ने बताया कि लगभग 5 लाख रुपए का माल जलकर खाक हो चुका है।