Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ब्रिटेन और ग्रीनलैंड में आ सकती है भयंकर सुनामी, आर्कटिक की बर्फ बनेगी वजह

tsunami

tsunami

अक्सर जलवायु परिवर्तन को लेकर हो रही भविष्यवाणियों में एक और कहानी जुड़ गई है। जल्द ही में हुए अध्ययन में विशेषज्ञों ने सावधान किया है कि अगर आर्कटिक की बर्फ ऐसे ही पिघलती रही, तो उसका एक असर ये भी होगा कि उससे यूके और ग्रीनलैंड में तटवर्ती इलाकों में विनाशकारी सुनामी आने का खतरा है।

बॉयफ्रैंड ने चार दोस्तों के साथ मिलकर कार में किया युवती से सामुहिक दुष्कर्म

अध्ययन में कहा गया है कि आर्कटिक की बर्फ के पिघलने से यूके और ग्रीनलैंड के पास के महासागरों की पर्पटी हर साल 2.5 सेमी उठ रही है। इतनी तेजी से पिघलती बर्फ के दबाव के कारण इलाके में ऐसे बदलाव आएंगे जो सुनामी आने का कारण बन सकती है।

वैज्ञानिकों का कहना है कि पिघलती बर्फ ही इलाके में समुद्र तल की टेक्टॉनिक प्लेट्स पर इतना प्रभाव डालेगी जिससे समुद्र तल पर भूकंप आ जाएगा और उसका नतीजा ये होगा कि एक विनाशकारी सुनामी ग्रीनलैंड और यूके पर कयामत जैसी स्थिती ला देगी।

खराब प्रमोशन स्ट्रैटिजी के चलते पहले दिन फ्लॉप रही ‘थलाइवी’

आर्कटिक की बर्फ बहुत तेजी से पिघल रही है और वैज्ञानिक यही कह रहे हैं कि इसके नतीजे के तौर पर ग्रीनलैंड और आसपास के यूरोपीय देशों को विशाल सुनामी झेलनी पड़ सकती है।

Exit mobile version