कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की एक नाबालिग लड़की को झालावाड़ ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया है। 18 से भी अधिक दरिंदों ने 9 से भी ज्यादा दिनों तक उसके शरीर को जानवरों की तरह नोचा।
इतना ही नहीं दर्द से कराहती लड़की को जबरदस्ती नशा दे दिया जाता था। नशा लेने से मना करने पर उसे बुरी तरह मारा-पीटा जाता था। चाकू दिखा कर धमकाया जाता था। इस हैवानियत की शुरुआत बीते फरवरी 25 को हुई।
‘मां’ के सहारे ममता बनर्जी : कहा- जो हमसे टकराएगा, चूर-चूर हो जाएगा
बता दें इस मामले में पीड़िता की एक सहेली और उसका साथी मिला हुआ था। वे दोनों पीडिता को बैग दिलवाने के बहाने झालावाड़ ले गए थे। वहीं उसे उन 18 दरिंदों के हवाले कर दिया गया, जिन्होंने उसका घर, होटल, निर्माणाधीन मकान और खेत में कई बार रेप किया। उसे मार्च 5, 2021 को वापस घर छोड़ दिया गया।
पीड़िता की विधवा मां ने अगले ही दिन थाने में जाकर इस मामले की शिकायत दी। भाई का आरोप है कि परिजन गुमशुदकी की रिपोर्ट दर्ज कराने कई बार पुलिस स्टेशन गए थे, किन्तु पुलिस ने उन्हें भगा दिया। मां ने अपराधियों को फांसी देने की मांग की है। इस केस में 4 नाबालिग सहित 20 आरोपितों को पकड़ा जा चुका है।