Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर का दरवाजा पीटने पर छह वर्षीया मासूम का कर दिया कत्ल

murder

murder

बलिया। बालपन की महज एक छोटी सी गलती से मासूम को इतनी बड़ी सजा मिलेगी, जिसे सुनकर किसी का भी कलेजा फट जाएगा। शहर कोतवाली के रामपुर महावल में एक दम्पत्ति ने महज दरवाजे को बार-बार पीटने पर छह वर्षीय मासूम की हत्या (Murder) कर दी। घटना के तीन दिन बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए सोमवार को बताया कि छह वर्षीया मासूम अनन्या की लाश कटहल नाले के पास मिली थी।

हत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस इसकी तहकीकात में जुट गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने क्षेत्राधिकारी नगर विजय भूषण के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली और एसओजी टीम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रानिक और अन्य सबूतों के आधार पर परदेशी कुमार बिन्द पुत्र कृष्णा बिन्द निवासी ग्राम हरपुर बाजार थाना उचकागांव जिला गोपालगंज और उसकी पत्नी किरन देवी को गिरफ्तार किया गया।

दोनों की निशानदेही पर बच्ची की हत्या में इस्तेमाल चाकू, सब्जी काटने वाला पहसुल, खून लदा झोला और एक टीशर्ट बरामद किया गया। गिरफ्तार दम्पत्ति ने पूछताछ में बताया कि मृतका अनन्या के द्वारा मेरे दरवाजे को बार-बार पीटने से क्षुब्ध होकर उसकी हत्या कर दी।

Exit mobile version