होजाई (असम)। होजाई जिला के डबका इलाके में पुलिस ने अभियान चलाकर ड्रग्स समेत एक तस्कर को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि डबका शहर के 5 नंबर वार्ड में चलाया गया अभियान के दौरान बदरुल इस्लाम नामक ड्रग्स माफिया के घर से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। पुलिस ने ड्रग्स तस्कर बदरुल इस्लाम को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया।
गिरफ्तार आरोपित के पास से 45 प्लास्टिक के छोटे-छोटे कंटेनर में भरकर रखे गए ड्रग्स बरामद किया गया है। हालांकि, पुलिस के आने की भनक लगते ही अन्य तस्कर कर मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार सभी ड्रग्स तस्करों की तलाश कर रही है।