उत्तर प्रदेश की बुलंदशहर जिले की गुलवाटी पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 1100 पेटी बरामद की, जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गुलावठी थाना प्रभारी सचिन मलिक को सूचना मिली थी की एक कैंटर से छपरावत गांव के निकट खंडहर में शराब की पेटी उतारी जा रही हैं। इस सूचना पर वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कंटेनर को कब्जे में ले लिया ।
मौके से आजमगढ़ निवासी शराब तस्कर राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया। कंटेनर की तलाशी लेने में अंग्रेजी शराब की 1100 पेटी बरामद की गई।
कपिल सिब्बल ने राहुल को दी नसीहत, कहा- उत्तर से हो या दक्षिण से, वोटर्स का सम्मान करना चाहिए
उन्होंने बताया कि बरामद शराब हरियाणा निर्मित है और किंग गोल्ड स्पेशल विस्की ब्रांड की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार राधेश्याम हरियाणा व अन्य राज्यों से सस्ते दाम पर शराब खरीदकर प्रतिबंधित क्षेत्रों में महंगे दाम पर बेचने का धंधा करता है। राधेश्याम के विरुद्ध बलिया जिले के हल्दी थाने में अवैध शराब की तस्करी करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस सिलसिले में मामला दर्ज कर राधेश्याम को जेल भेज दिया ।