Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्कूल में खतरनाक नागिन ने ली एंट्री, फुफकारते ही भाग खड़ा हुआ स्टाफ

Snake

A snake entered the school causing a stir

इटावा। बारिश के मौसम में सांपों (Snakes) का निकलना अधिक हो गया है। स्कूल हो, अस्पताल हो या फिर रिहायशी आबादी वाली जगह, सांप की पहुंच हर जगह है। इस बीच यूपी के इटावा स्थित जसवंतनगर तहसील क्षेत्र के स्कूल में खतरनाक सांप (Snake) घुसने से हड़कंप मच गया। इस सरकारी स्कूल में करीब 150 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं।

दरअसल, पूरा मामला थाना बैदपुर के पास ग्राम नगला छत्ते स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय कंपोजिट का है। यहां आज जब सुबह स्कूल खुला तो छात्र-छात्राएं कक्षाओं में पढ़ने के लिए पहुंचे। कुछ ही देर बाद बच्चों के लिए मिड डे मील बनाने वाला रसोइया भी पहुंच गया। जैसे ही उसने रसोई का ताला खोला तो देखा कि वहां कोबरा नाग (Cobra) फन फैलाए हुए बैठा हुआ है। जिसे देखकर उसकी हालत पतली हो गई और वो भाग खड़ा हुआ।

मौके पर पहुंचे स्कूल के अन्य लोग भी दहशत में आ गए। फौरन स्टाफ ने वन विभाग से संपर्क किया। कुछ देर बाद सांप पकड़ने के लिए टीम आई, तब तक मिड डे मील का खाना नहीं बन सका, जिसके चलते बच्चे भूखे बैठे रहे। वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ आशीष त्रिपाठी ने रसोई में बैठे हुए काले नाग का रेस्क्यू किया और उसको सुरक्षित जगह छोड़ा।

99 पर सांप काटेगा तो जीरो पर पहुंच जाएंगे, ललन सिंह ने कांग्रेस पर कसा तंज

मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य अभिलाषा तिवारी ने बताया कि बच्चों के लिए खाना बनाने रसोइया आया तो देखा कि बीच रसोई में काला नाग फन फैलाए हुए बैठा है। जिसे देख सभी डर गए। बच्चों को क्लास से बाहर न निकलने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद जब रेस्क्यू करने वाली टीम आई और उसने सांप को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तो सभी ने राहत की सांस ली।

सांप को देखकर बच्चे डरे हुए थे। स्कूल स्टाफ भी सहम गया था। क्योंकि, थोड़ी सी चूक में बड़ा हादसा हो सकता था। सांप को रेस्क्यू करने वाले ने बताया कि ब्लैक कोबरा का साइज लगभग 3 फीट से अधिक था और वह नागिन थी। यह बेहद जहरीली होती है। इसके काटने से जान जा सकती है।

Exit mobile version