नई दिल्ली| प्रेग्नेंट अनुष्का शर्मा की योगा तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स वायरल हो रहे हैं। अनुष्का ने कुछ घंटे पहले अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं। हालांकि अनुष्का ने बताया है कि यह उनकी पुरानी फोटो है। अब अनुष्का की इस फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं।
फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा, ‘यह एक्सरसाइज हैंड्स-डाउन सबसे मुश्किल एक्सरसाइज है। मेरी जिंदगी में योगा बहुत महत्वपूर्ण है। मेरे डॉक्टर ने मुझे कहा था कि मैं ऐसे सभी आसन कर सकती हूं जो प्रेग्नेंसी से पहले करती थी। शीर्षासन के लिए जो मैं काफी सालों से करती आ रही हूं मैं ध्यान रखती हूं कि मैं दीवार का इस्तेमाल करूं सपोर्ट के लिए और हां मेरे पति भी मुझे सपोर्ट करते हैं एक्सट्रा सेफ्टी के लिए।’
सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने अपने भाई का शेयर किया ये पुराना ट्वीट
अनुष्का के स्पष्टीकरण के बावजूद भी ट्रोल्स उनके पीछे पड़ गए हैं। ट्रोल्स ने प्रेग्नेंसी के दौरान शीर्षासन को रिस्की बताया है। वहीं कुछ फैन्स ने अनु्ष्का का सपोर्ट भी किया है। एक ट्विटर यूजर ने लिखा- ‘योगा के जरिए लिटिल बीन की प्रेग्नेंसी के दौरान फिट रहने की कोशिश है और लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है। अपना काम करिए प्लीज।’