Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार कार का कहर! 10 लोगों को रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत

A speeding car crushed 10 people

A speeding car crushed 10 people

जयपुर। राजस्थान के जयपुर शहर में बेकाबू कार का सोमवार रात कहर देखने को मिला है। जहां तेज रफ्तार कार ने 10 लोगों को कुचल दिया है। इस हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 7 घायलों का शहर के अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे के दौरान घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। हालांकि आखिर में लोगों ने कार चालक को पकड़ लिया और धुनाई कर दी। इसके बाद पुलिस को सौंप दिया। आरोपी ड्राइवर का नाम उस्मान बताया जा रहा है। घटना के वक्त वह शराब के नशे में धुत था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि नियंत्रण खोते ही कई लोगों को कुचल दिया गया। कार ने कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को भी चपेट में ले लिया। हादसे की सूचना मिलते ही नाहरगढ़ थाना पुलिस और दुर्घटना थाना उत्तर की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान की जा रही है।

नाहरगढ़ हिट एंड रन केस में कार चालक उस्मान को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। उस्मान जयपुर में ही वीकेआई इलाक़े में लोहे के बेड बनाने की फ़ैक्ट्री चलाता है। बताया जा रहा है कि गाड़ी चलाते वक़्त उस्मान नशे में धुत था। उसका मेडिकल करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। कार आरोपी की फ़ैक्ट्री के नाम ही रजिस्टर है।

दिग्गज एक्टर का बेटा आग से झुलसा, सिंगापुर में चल रहा इलाज

नाहरगढ़ इलाके में सोमवार रात हिट एंड रन मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। आज सुबह शास्त्री नगर निवासी वीरेंद्र सिंह (48) ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में पहले ही ममता कंवर (50) और अवधेश पारीक (37) की मौत हो चुकी है। हादसे में घायल अन्य लोगों की पहचान मोनेश सोनी (28), मोहम्मद जलालुद्दीन (44), दीपिका सैनी (17), विजय नारायण (65), जेबुन्निशा (50) और अंशिका (24) के रूप में हुई है। सभी को SMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है। यह भीषण हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार में आ रही कार(RJ14UJ6504) ने नाहरगढ़ रोड पर अनियंत्रित होकर कई राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रौंद दिया। टक्कर के बाद कार चालक उस्मान मौके से फरार हो गया, जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

Exit mobile version