कांग्रेस ने कहा है कि जनता को नये साल 2021 में ऐसे भारत के निर्माण की उम्मीद हैं जहां सरकार जनहित में निर्णय लेने में समर्थ हाेने के साथ ही उच्च आदर्श, शांति तथा समृद्धि की सोच के साथ देश को आगे बढाने के लिए काम करे।
पार्टी ने शुक्रवार को यहां अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य कभी भी सत्ता और ताकत हासिल करना नहीं रहा बल्कि ऐसे समाज के निर्माण रहा है जहां सभी नागरिकों को न्याय मिले। उसका यही सिद्धांत उसे निरंतर काम करने के लिए प्रेरित करता है और इसी आधार पर लिया गया उसका हर निर्णय आम आदमी के हित को साधने वाला होता है।
What India really hopes for in 2021 is a govt that has the vision and capability to steer it towards greatness, peace & prosperity. pic.twitter.com/1mAqnNeo9U
— Congress (@INCIndia) January 1, 2021
कांग्रेस ने कहा कि पार्टी समानता के सिद्धांत पर विश्वास करती है और लगातार इसी सिद्धांत पर चलते हुए काम करती रही है। उसके लिए देश का हर नागरिक महत्वपूर्ण होता है और वह जाति, वर्ग, पंथ, भाषा, क्षेत्र या भेदभाव के आधार पर कभी काम नहीं करती है।
जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे शातिर तेज गेंदबाज : शोएब अख्तर
पार्टी ने कहा है कि उसका मानना है एक सशक्त नागरिक ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करने वाला होता है। उसने कहा,”यह देश के हर नागरिक के हित में है कि हम सब हाशिए पर बैठे और कमजोर तबके के लागों को मजबूत बनाने के लिए मिलकर काम करें।”