वैसे तो मोबाइल में ब्लास्ट होने की खबरें आती रहती हैं लेकिन सीसीटीवी में यह घटना कैद हो जाए, ऐसा कम ही होता है. ऐसा ही एक वाकया गुजरात के पाटन शहर से आया।
पाटन के एक शोरूम में बैठकर एक शख्स आराम से बातें कर रहा था। सुबह के 10 बजने वाले थे और सब कुछ सामान्य लग रहा था।
इसी बीच अचानक से शर्ट की जेब में रखे मोबाइल में धुंआ उठने लगा। वह शख्स घबरा गया और जेब से मोबाइल निकालकर नीचे फेंकने लगा। इसी बीच मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। यदि ये ब्लास्ट जेब में ही हुआ होता तो शख्स की जान भी जा सकती थी।
जन-धन योजना के पूरे हुए 7 साल, अब तक खुले 43.04 करोड़ खाते
हैरान कर देने वाली यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। यह घटना शुक्रवार की है।
इससे पहले चीन की एक घटना का वीडियो इसी साल अप्रैल में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ जिसमें एक आदमी के बैग के अंदर फोन में उस वक्त आग लग गई जब वह चीन की भीड़ भरी सड़क पर चल रहा था। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट द्वारा साझा किया गया 51 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।