Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘क्रिकेट के भगवान’ का बिहार में बनेगा मंदिर, सचिन तेंदुलकर के फैन सुधीर का ऐलान

मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर में ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का मंदिर बनेगा। इसकी घोषणा सचिन के फैन सुधीर कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि 4 साल के अंदर यह मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा। वह कांटी के दामोदरपुर में मंदिर बनवाने के लिए जगह देख रहे हैं। अगर किसी कारण यहां जगह नहीं मिल पाई तो मुजफ्फरपुर में ही कहीं और जगह देखकर मंदिर तैयार करेंगे।

अपने पैसे से मंदिर बनवाएंगे

सुधीर ने बताया कि उनकी इच्छा है कि मंदिर में पहला कदम सचिन ही रखें। इसके लिए सुधीर उन्हें सम्मान के साथ बुलावा भेजेंगे। सुधीर ने बताया कि वे अपने पैसे से मंदिर बनवाएंगे, क्योंकि यह उनका सपना है और वे इसे हर हाल में साकार करेंगे।

PSO से चली गोली से BJP नेता घायल, अस्पताल में भर्ती

यहाँ से मंदिर बनाने की मिली प्रेरणा

सुधीर ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के जरिए ही उन्हें देश और विदेशों में पहचान मिली है। जब भी दक्षिण भारत में जाते हैं तो वहां सुपरस्टार रजनीकांत का मंदिर देखते हैं। कोलकाता में महानायक अमिताभ बच्चन का मंदिर कुछ साल पहले बना था। बस, यहीं से उन्हें प्रेरणा मिली और उन्होंने ठान लिया कि चाहे जैसे भी हो, मंदिर जरूर बनवाएंगे।

सचिन बिहार आए, ये दिली इच्छा – सुधीर

सुधीर ने कहा कि वे अभी से मंदिर की रूपरेखा तैयार करने में जुट गए हैं। मंदिर के लिए सचिन की मार्बल की भव्य मूर्ति बनाई जाएगी। मंदिर को भी भव्य आकार दिया जाएगा। इसको लेकर उनकी कई लोगों से बातचीत भी हो रही है। सुधीर की दिली इच्छा है कि सचिन तेंदुलकर बिहार आएं। उन्होंने कहा कि यहां के क्रिकेट प्रेमी कई साल से उनके यहां आने का इंतजार कर रहे हैं।

Exit mobile version