द्वारका। गुजरात में देवभूमि द्वारका जिले के जाम खंभालिया शहर में भारी बारिश के कारण एक तीन मंजिला इमारत गिरने (Building Collapsed) से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। यह घटना मंगलवार शाम को गगवानी फली इलाके में घटी। आधी रात को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर छह घंटे बाद तीन शव बाहर निकाला गया। इस दौरान पांच लोगों को बचाया भी गया है।
एनडीआरएफ की टीम, पुलिस और दमकल विभाग ने इमारत गिरने (Building Collapsed) के बाद वहां जमे मलबे को हटाया। हालांकि, क्षेत्र में अभी भी भारी बारिश जारी है। पीड़ितों की पहचान 65 वर्षीय केशरबेन कंजारिया और उनकी दो पोतियां 18 वर्षीय पायलबेन कंजारिया और 15 वर्षीय प्रीतिबेन कंजारिया के तौर पर की गई है।
लखनऊ कचहरी में विद्युत कटौती, अधिवक्ताओं में आक्रोश
स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे पांच लोगों को बचाया गया। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया गया है।