उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में रविवार को श्रद्धालुओ से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलटने से उसपर सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई जबकि चार महिलाओ सहित पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रो ने रविवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेंदुआ गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर- ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई मे पलट गई।
घरेलू विवाद के चलते महिला ने दो मासूम बेटियों संग ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
हादसे में उसपर सवार 45 वर्षीय मनीराम मौर्या की मृत्यु हो गई जबकि चार महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गये। ट्राली में करीब बीस लोग सवार थे।
उन्होंने बताया कि सभी लोग रसौडा गाँव से ट्रैक्टर-ट्राली पर सवार होकर बरही संस्कार के लिए श्रावस्ती जिले की सीमा पर स्थित समय माता मंदिर पर पूजा पाठ करने जा रहे थे। तभी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सडक किनारे खाई में पलट गई। सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है।