Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

एक ऐसा अनोखा बगीचा जहां जो भी अकेले घूमने गया आज तक जिंदा नहीं लौटा

poison garden

poison garden

आज हम आपको एक ऐसे रहस्य के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, आज हम आपको एक ऐसा गार्डन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे दुनिया का सबसे रहस्यमयी गार्डन माना जाता है.  क्योंकि इस गार्डन में घूमने की जिसने भी गलती की वह कभी वापस नहीं लौटा.

ये गार्डन देखने में तो बहुत सुंदर है लेकिन ये जहरीला है. इसीलिए इस गार्डन को जहर गार्डन के नाम से जाना जाता है. इसीलिए इस गार्डन में लोग जाने से ही नहीं बल्कि इसका नाम सुनकर ही डर जाते हैं.

यही नहीं इस बगीचे में लोगों को कभी भी अकेले जाने की सलाह नहीं दी जाती है. इसीलिए जब भी कोई जाता है तो उसके साथ एक गार्ड जरूर जाता है. यही नहीं अगर कोई गलती से इस बगीचे में अकेला चला गया तो वह जिंदा लौटकर वापस नहीं आता.

यूनाइटेड किंगडम के नॉथंबरलैंड में स्थित एक गार्डन ‘जहर गार्डन’ के नाम से जाना जाता है. इस बगीचे का नाम ‘द अलन्विक पॉइजन गार्डन’ (The Alnwick Garden) है. यह दुनिया का सबसे खतरनाक गार्डन माना जाता है.

यह गार्डन उत्तरी इंग्लैंड की सबसे अट्रैक्टिव जगहों में शुमार है. यहां के रंग-बिरंगे पौधे, मैनीक्योर किए गए टॉपियर, खुशबूदार गुलाब और कैस्केडिंग फव्वारों की पंक्तियां सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इस बगीचे में जाने के बाद अगर किसी ने जरा सी भी चूक की तो उसकी जान जाना लाजिमी है. बता दें कि यह बगीचा 100 कुख्यात हत्यारों का घर है.

बता दें कि इस गार्डन में घुसने से पहले प्रवेश द्वार पर ही चेतावनी लिखी है. जिनमें साफ-साफ लिखा है कि फूलों को सूंघना तथा तोड़ना मना है यह बगीचा करीब 14 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है. इस बगीचे में लगभग 700 जहरीले पौधे हैं. आपके साथ जाने वाला गाइड आपको इन पेड़ों के जहरीले गुणों के बारे में घूमने के दौरान बताता है.

बता दें कि इन जहरीले पौधों का इस्तेमाल शाही दुश्मनों को हराने के लिए किया जाता था.

Exit mobile version