Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

झगड़े के दौरान सिपाही को मारी गोली, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

Constable

Constable shot during a fight

मथुरा। जिले के सदर बाजार थाने के सैन्य क्षेत्र स्थित टैंक चौराहा के पास शनिवार देर रात बदायूं में तैनात सिपाही (Constable) को उसके परिचितों ने झगड़े के दौरान गर्दन में गोली मार दी। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है । घायल सिपाही को महिला थाना इंस्पेक्टर रंजना सचान ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से उसे हालत गंभीर होने पर एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया है।

सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश रही है। शनिवार देर रात बदायूं जिले में तैनात सिपाही (Constable) अजीत पुत्र कमल सिंह निवासी रोशन विहार कॉलोनी लक्ष्मी नगर थाना जमुनापार का चार नामजद युवकों से झगड़ा हो गया था। ये सभी आपस में परिचित बताए जाते है।

झगड़े के दौरान अनिल चौधरी नामक युवक ने अंटी से तमंचा निकालकर सिपाही (Constable) पर फायरिंग कर दी। गोली सिपाही के गर्दन में जा लगी। गोली लगते ही वह लहुलुहान हालात में सड़क पर गिर पड़ा। इस बीच क्षेत्र में भ्रमण कर रही महिला थाना प्रभारी निरीक्षक रंजना सचान वहा गस्त के दौरान पहुंच गई। वह घायल सिपाही के साथी सौरभ पुत्र वासुदेव व अनूप पुत्र चंद्रपाल निवासीगढ़ प्रीति विहार कॉलोनी थाना जमुनापार के साथ उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गई। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि घायल अजीत जनपद बदायूं में पुलिस में आरक्षी के पद पर तैनात है।

Lucknow Building Collapse: मृतकों की संख्या बढ़कर आठ हुई, बचाव अभियान जारी

घायल अजीत के साथी अनूप ने बताया कि चार आरोपियों में से तीन को पहचानता है जिसमें तीन आरोपी टेंपो चालक है और एक सरकारी नौकरी में तैनात है। बताया जाता है कि घायल सिपाही और नामजद युवकों के बीच घटना के पहले झगड़ा हुआ था और फोन पर भी काफी कहासुनी हुई थी। रात को भी टैंक चौराहे पर मिलने आए आरोपियों का घायल से काफी झगड़ा हुआ था। अनिल चौधरी ने तमंचे से सिपाही पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में गोली सिपाही की गर्दन में लगी।

Exit mobile version