Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऊर्जा मंत्री के गांव में आकाशीय बिजली का कहर, एक महिला की मौत

Lightning

lightning

मऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के गांव काझाखुर्द में मंगलवार की सायं बरसात के बीच आकाशीय बिजली (Lightning) गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक महिला झुलस गई।

आकाशीय बिजली (Lightning) की भेंट चढ़ी मीला देवी (50) सरायलखंसी थाना क्षेत्र के काझाखुर्द गांव निवासी चंद्रजीत यादव की पत्नी थी। वह मंगलवार की शाम करीब चार बजे हंसुआ लेकर जानवरों के लिए बाजरा काटने के लिये खेत गई थी। वह बाजरा काट ही रही थी, इसी दौरान गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इसी दौरान कड़ाके की आवाज के साथ आकाशीय बिजली (Lightning) ने मीला को ही चपेट में ले लिया। और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि सुधा पत्नी कृष्णानंद यादव झुलस गई। उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां अब वह खतरे से बाहर है।

मृतक महिला के पति चंद्रजीत यादव फालिज के शिकार हैं। वह भी दो साल से बेड पर हैं। पत्नी ही उनकी सेवा और समय पर दवा आदि खिलाती थी। पहले से ही परेशान हाल परिवार की महिला मुखिया के असमय काल कवलित होने की घटना से पूरा गांव गमगीन है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर वृद्ध की मौत ,युवती झुलसी

मृतका के घर बुधवार की सुबह से ही शोक व्यक्त करने गांव के लोग चंद्रजीत के घर पर जमा होने लगे। मां की मौत की खबर पाकर गाजियाबाद से घर आ रहे बेटों के पहुंचने के बाद शव का अंतिम संस्कार किया जायेगा। प्रदेश के ओहदेदार मंत्री के गांव में दैवीय आपदा से महिला की मौत होने के बाद भी प्रशासनिक अमला का मौके पर न पहुंचना लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Exit mobile version