Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

शर्मनाक! महिला से दिनदहाड़े सड़क किनारे रेप, राहगीर बनाते रहे वीडियो

BJP leader accused of rape

BJP leader accused of rape

उज्जैन। मध्य प्रदेश की धर्मनगरी उज्जैन से एक घिनौना कृत्य करने मामला सामने आया है। यहां सड़क किनारे ही एक महिला के साथ दिनदहाड़े रेप (Rape) करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है। इससे भी ज्यादा शर्मनाक ये है कि महिला को बचाने की बजाए राहगीर इसका वीडियो बनाते दिखे। वीडियो वायरल (Video Viral) होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि यह घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया है। कोतवाली सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पीड़ित महिला को थाने लाया गया। उसकी शिकायत पर एफआईआर (FIR) की गई है। आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।

कोयला फाटक उज्जैन के सबसे व्यस्ततम इलाकों में से एक है। इसी सड़क पर चरक अस्पताल, पेट्रोल पंप और शराब की दुकान भी है। जब यह घटना हुई तब सीएम मोहन यादव स्वयं उज्जैन में ही थे।

सीएसपी ओपी मिश्रा ने कहा कि वारदात बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच की है। चिमनगंज थाना क्षेत्र में एक मंदिर के आसपास रहने वाली 45 वर्षीय महिला कचरा-प्लास्टिक बीनने का काम करती है। उसने पुलिस को बताया कि बुधवार दोपहर वह कोयला फाटक के पास कचरा बीन रही थी तभी उसे एक युवक मिला। उसने अपना नाम लोकेश बताया। लोकेश ने महिला को बहला-फुसला कर शराब पिलाई। इसके बाद वह महिला को बहाने से सड़क पर लगे डस्टबिन की आड़ में ले गया और फुटपाथ पर ही महिला से दुष्कर्म (Rape) किया।

पुलिस का कहना है कि युवक ने शादी का वादा कर महिला को शराब पिलाई और उसके बाद रेप (Rape) किया फिर धमकी देकर फरार हो गया। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पीड़ित महिला को थाने लाया गया, जहां शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित महिला ने बताया की युवक शराब की दुकान के पास मिला था और शादी का लालच दिया फिर उसके रेप किया और धमकी देकर फरार हो गया। महिला का बयान दर्ज कर उसको मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल रवाना किया गया।

मामले को लेकर कांग्रेस एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमलावर हो गई है। एमपी कांग्रेस के X हैंडल से पोस्ट किया गया- ‘शर्मसार हुई धर्मनगरी उज्जैन । सत्ताधीशों, शर्म से डूब मरो या कुर्सी छोड़ दो।’ वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि धर्मनगरी उज्जैन एक बार फिर कलंकित हुई है। इस बार भी काला टीका उज्जैन की कानून-व्यवस्था के माथे पर ही लगा है।

Exit mobile version