Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

नौकरी न मिलने से परेशान एमबीए डिग्रीधारी युवक ने की आत्महत्या

Suicide

Suicide

कानपुर। कल्याणपुर थाना क्षेत्र में एमबीए डिग्रीधारी युवक ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। युवक नौकरी को लेकर परेशान चल रहा था और छोटे भाई की अच्छी नौकरी लगने के बाद से मानसिक अवसाद में आ गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया।

बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी दीनदयाल सिंह अपने परिवार के साथ आवास विकास तीन में रहते हैं। दीनदयाल ने बताया कि तीन बेटों में मोहित सिंह बड़ा बेटा था और वह एमबीए करने के बाद अच्छी नौकरी की तलाश में काफी दिनों से लगा था। लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पा रही थी जिससे वह परेशान रहता था।

इधर हाल ही में छोटे भाई की सूरत स्थित एमएनसी कंपनी में अच्छी नौकरी लग गई। इससे मोहित मानसिक अवसाद में आ गया और मंगलवार को मकान के दूसरे तल पर प्लास्टिक की रस्सी से फंदा बनाकर फंखे के सहारे झूल गया। कमरे में पहुंची मां उर्मिला ने जब बेटे को फांसी पर लटकते देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

उसने घटना की जानकारी मुझे दी। थाना प्रभारी देवेन्द्र कुमार दुबे ने बताया कि घटनास्थल पर किसी प्रकार का सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवारीजन मानसिक तनाव की बात कह रहे हैं।

Exit mobile version