Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पेड़ काटने को लेकर विवाद में एक युवक की मौत

Bloody Clash

bloody clash

आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के श्रीनगर सियरहा गांव में आज सुबह पेड़ काटने को लेकर विवाद हुआ । विवाद इतना बढ़ गया कि खूनी संघर्ष (Bloody Clash) का रूप ले लिया, इस संघर्ष में एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बिलरियागंज थाना अंतर्गत श्रीनगर सियरहा गांव में पट्टीदारों से पुश्तैनी भूमि का पुराना विवाद चल रहा था, कुछ दिन पहले ही बंटवारा हुआ जिसको लेकर पट्टीदारों से दुश्मनी चल रही थी। घर के सामने खेत हैं जिसमें एक पुराना शीशम का पेड़ है। सुबह विपक्षी उस पेड़ की जबरदस्ती कटाई कर रहा था जिसका विरोध करने पहुंचे रिंकू यादव उम्र करीब 20 पुत्र रमेश यादव वर्ष को पट्टीदारों ने कुल्हाड़ी और लाठी से कई वार कर घायल कर दिया।

उन्हें बचाने गए उनका बड़ा भाई पिंकू और उनकी मां फुलवासी को भी पट्टीदारों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच बचाव किया। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने रिंकू यादव को मृत घोषित कर दिया। रिंकू बीएड द्वितीय वर्ष का छात्र था। वहीं मारपीट में घायल फुलवासी और पिंटू का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। जहां पिंटू की भी हालत गंभीर बनी हुई है।

बिलरियागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि अभी मृतक के परिवार की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। बिलरियागंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल मां-बेटे को इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Exit mobile version