Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘…डेड बॉडी लेकर बैठे रहो’, गैंगस्टर की मौत पर बवाल, शव लेकर बैठे परिजनों को CO ने हड़काया

Lakhimpur Police

Lakhimpur Police

लखीमपुर खीरी। जिले में पुलिस (Police) पिटाई से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद पुलिस पर आरोप लगाते हुए शख्स के परिजन शव को रखकर धरना दे रहे हैं। मृतक की पहचान रामचंद्र मौर्य के रूप में हुई है। वहीं पुलिस का कहना है छापे के दौरान रामचंद्र मौर्य भाग रहा था इसलिए हार्ट अटैक से मर गया। हालांकि रामचंद्र की मौत हॉस्पिटल में हुई।

रामचंद्र मौर्य के परिजन पुलिस (Police) पर आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने मार डाला। ऐसे में ग्रामीणों ने मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर लौट रही गाड़ी को रोककर धरना दिया। परिजनों का कहना है कि युवक जंगल में लकड़ी बीनने गया था। ऐसे में वहां से चार लोगों को शराब बनाने के आरोप में पुलिस पकड़ ले गई थी और सभी की जमकर पिटाई की।

दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे परिजन

परिजनों ने बताया कि पुलिस की पिटाई की वजह से युवक की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उसे निघासन सीएचसी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि युवक को देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मझगई और निघासन दोनों थानों की पुलिस पर आरोप लगाया है। युवक का अभी तक अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिजन दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मृतक रामचंद्र की पत्नी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

पाक के खिलाफ चार युद्ध लड़ चुके बलदेव सिंह का निधन, 93 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

युवक के घरवालों ने पुलिस अफसरों के सामने तीस लाख रुपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मझगईं और निघासन थाने के सारे पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने तथा परिवार के लोगों पर दर्ज मुकदमे खत्म करने की मांगें रखीं। इस बात से सीओ पीपी सिंह नाराज हो गए। साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया-‘ना तो मझगई थाना सस्पेंड हो, ना निघासन, ना तुझे 30 लाख रुपए दें। तेरे पे जितने दिन रखना है, रख ले डेड बॉडी को। हम यहां से जा रहे हैं।’ इतना कहकर अधिकारी और उनके साथ के पुलिसकर्मी वहां से उठकर चले गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

एडिशनल एसपी का बयान

वहीं, पूरे मामले पर लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि एक सूचना प्राप्त हुई थी की चार व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब बनाई जा रही है। जिनमें से एक व्यक्ति थाना मझगईं पर पंजीकृत गैंगस्टर एक्ट के अभियोग का वांछित था। प्राप्त सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त रामचंद्र उर्फ लालता भागने लगा, तभी संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर बेहोश हो गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए तीन अभियुक्तों एवं रामचंद्र को सीएससी निघासन ले जाया गया, जहां रामचंद्र को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version