रायबरेली। जिले में स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के ऊपर हमला करने की कोशिश हुई। एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को पीछे से थप्पड़ जड़ दिया। इस बीच भीड़ ने आरोपी युवकों को दबोच लिया और जमकर उनकी पिटाई कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह आरोपियों को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। फिलहाल, इस घटना से इलाके का माहौल गरमा गया है।
दरअसल, RSSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) बुधवार को रायबरेली के गोल चौराहे पर पहुंचे थे। यहां समर्थक फूल-माला पहनाकर उनका स्वागत कर रहे थे। तभी एक युवक ने माला पहनाने के दौरान मौर्य को थप्पड़ मार दिया। इस घटना से स्वामी प्रसाद मौर्य के समर्थक भड़क उठे और उन्होंने आरोपी युवकों को पीटना शुरू कर दिया। लात-घूंसों और डंडों की पिटाई से आरोपी घायल हो गए। पुलिसवाले उन्हें बचाकर मौके से ले गए।
Video
स्वामी प्रसाद मौर्य को थप्पड़ मारने की कोशिश हुई …
प्रयास नाकाम pic.twitter.com/2QY5Vg7nCV— Narendra Pratap (@hindipatrakar) August 6, 2025
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रायबरेली में स्वागत के दौरान दो युवकों ने मौर्य पर हमला किया। माला पहनाने के दौरान पीछे से आए युवकों ने स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के सिर पर तमाचा मार दिया। इसके बाद मौर्य के समर्थकों ने हमलावर को जमकर पीटा। इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हमलावर करणी सेना से जुड़े बताए जा रहे हैं। हालांकि, इसको लेकर संगठन से कोई बयान नहीं आया है। मौर्य समर्थकों की पिटाई से हमलावर युवकों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
मामले में बोलते हुए मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा- ये सरकारी गुंडे हैं, करणी सेना के लोग हैं। मैं लखनऊ से फतेहपुर जाते समय रायबरेली में रुका था। तभी मिलएरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना हो गई।








