Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया युवक, मौके पर मौत

देवरिया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में ठेला लेकर घर जा रहे एक युवक को मंगलवार की देर शाम को ट्रक ने रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के बोड़िया अनंत गांव के रहने वाले हरीनाथ राजभर (40) पुत्र बनारसी राजभर ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। वह एक दुकान से समान पहुंचा कर वापस घर जा रहे थे। अभी वह देवरिया-गोरखपुर मार्ग पर औरा चौरी ढाला के समीप ही पहुंचे थे कि तेज गति से आ रहीं ट्रक रौंद दिया।

ऑक्सीजन की कमी दूर करने को जल्द स्थापित किया जायेगा गैस प्लांट

जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया।

इस संबंध में शहर कोतवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शव की पहचान हो गई। परिवार के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई हैं।

Exit mobile version