Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन में युवक की हत्या, चार आरोपी हिरासत में

Dakshin Express Train

Dakshin Express Train

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण एक्सप्रेस ट्रेन (Dakshin Express Train) में हत्या का गंभीर मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, आपसी झगड़े की वजह से ट्रेन के अंदर युवक की पीट-पीटकर हत्या (Murder) कर दी गई। इस मामले में जीआरपी ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है।

बीते अक्टूबर महीने में नागपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म-7 पर ट्रेन के इंतजार में सो रहे यात्रियों पर सुबह करीब 3.15 बजे अचानक एक सिरफिरे ने हमला कर दिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। मृतकों में से एक तमिलनाडु का रहने वाला था।

न्यूयॉर्क के नाइट क्लब में मास शूटिंग, 11 लोग घायल

इसके अलावा घायल यात्रियों में से एक नागपुर, जबकि दूसरा मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था। घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी जयराम केवट को गिरफ्तार कर लिया, जो उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। पुलिस का कहना है कि वह मानसिक रूप से बीमार था।

Exit mobile version