Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या

ambedkar nagar अम्बेडकरनगर

ambedkar nagar

अंबेडकरनगर।उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में दिनदहाड़े बाइक सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।यह मामला जनपद के जैतपुर थानाक्षेत्र का है।बताया जा रहा है कि युवक बाइक पर अपने रिश्तेदार को लिए काम पर निकला था। तभी घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।

सीने और माथे पर चार गोली लगने से रमेश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जोलहापुर उसमहा गांव निवासी रमेश चौहान टाइल्स लगाने का काम करता था। शनिवार को सुबह वह आजमगढ़ जनपद के दोहरीघाट थानाक्षेत्र के निवासी अपने भाई के साढ़ू को बाइक पर पीछे बैठाकर काम पर निकला था।थोड़ी ही दूर एक डड़ारी गांव में आरा मशीन के पास सूनसान स्थान पर पहुंचे पर यहां एक बाइक पर बैठे गांव के ही दो विपक्षियों ने उसे असलाह दिखाकर रोक लिया।

इसमें एक ने मास्क तथा दूसरे ने हेलमेट लगाया था। इससे दोनों की पहचान नहीं हो सकी। इसके बाद दोनों ने रमेश के माथे पर दो गोली तथा सीने में दो गोली मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, घटना को देखकर भयभीत रिश्तेदार मौके से भाग गया और पुलिस को सूचना दी। सुचना मिलते ही मौके पर पहौची पुलिस घटना इस्थल पर पुछताज कर रही है।पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र ने बताया की यह मामला कोई पुरानी रंजिश क लग रहा है आगे की कार्रवाई चल रही है।

Exit mobile version