Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

shot

murder

घर के बाहर सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पहले पुलिस ने इसे आत्महत्या करार देते हुए कार्रवाई की लेकिन ममेरे भाई की तहरीर पर नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

उल्लेखनीय है कि घटना गुरुवार की रात की है जिसकी जानकारी शुक्रवार सुबह परिजनों को हो पाई। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के जोहवाशरकी गांव का शिवप्रताप अपनी दत्तक मां के साथ रहता है, उसकी मां की 2014 में हत्या कर दी गई।

शिवप्रताप ने सुरक्षा के लिए अपने ममेरे भाई महराजगंज के अंदुपुर निवासी इंद्रपाल को बुला लिया था। गुरुवार की रात इंद्रपाल बाहर सो रहा था कि किसी ने उसे गोली मार दी। सुबह जब शिवप्रताप ने देखा तो जानकारी हुई, लेकिन तब इंद्रपाल(35) की मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम की सहायता से पुलिस ने जांच शुरू की और इसे आत्महत्या करार दिया। मृतक के फुफेरे भाई शिवप्रताप ने पुलिस के अधिकारियों से हत्या की बात कहते हुए नामज़द तहरीर दी। उसने बताया कि उसकी मां के हत्यारे फूलचंद कुछ दिन पहले जी जेल से छूटकर आया है और उसने इंद्रपाल को जान से मारने की धमकी दी है।

शिवप्रताप ने बताया कि घटना में उसकी दत्तक मां सीता देवी, चाचा और चाची सहित गांव के रामचंद्र और रामविलास ने साज़िश रचकर इंद्रपाल की हत्या कराई है। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी नामज़द आरोपियों के खिलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसपी श्लोक कुमार के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

Exit mobile version