फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के शंकरपुर घाट पर शनिवार को चचेरे भाई के साथ मछली पकड़ने गया युवक यमुना में डूब (Drowned) गया।
चचेरे भाई द्वारा शोर करने पर लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई मौके पर पहुंचे गोताखोरो ने उसकी तलाश शुरू कर दी।जिले के थाना मठसेना क्षेत्र के गांव अगरूपुरा निवासी 25 वर्षीय पुरुषोत्तम पुत्र साधू सिंह अपने चचेरे भाई 22 वर्षीय सत्य प्रकाश के साथ आज दोपहर को थाना बसई मोहम्मदपुर के शंकरपुर घाट पर मछली पकड़ने के लिए गया था ।
मछली पकड़ते समय उसका पैर फिसल गया और वह यमुना में डूब (Drowned) गया। सत्य प्रकाश ने जब शोर किया तो मौके पर काफी लोग एकत्रित हो गए, इधर सूचना मिलते ही युवक के परिजन और गोताखोर भी मौके पर पहुंच गए।
वह उसे खोजने के लिए यमुना में उतर गए और उसकी तलाश की जा रही है । इधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।