Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चलती ट्रेन में युवती की बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Murder

Murder

यूक्रेन और रूस के बीच लंबे समय से युद्ध छिड़ा हुआ है। इसी बीच कई लोग अपनी जिंदगी को बचाने के लिए देश से बाहर दूसरों देशों में चले गए हैं। लेकिन, यूक्रेन के युद्ध से बचकर अमेरिका जाने के बाद भी एक 23 साल की लड़की की अमेरिका की ट्रेन में हत्या (Murder) कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक, 23 साल की इरीना ज़ारुत्स्का की एक अपराधी ने ट्रेन में बेरहमी से चाकू मारकर हत्या (Murder) कर दी। यह हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

चार्लोट एरिया ट्रांजिट सिस्टम की ओर से शुक्रवार को इस वीडियो को सार्वजनिक किया गया। यह हमला 22 अगस्त की रात को हुआ। रात करीब 10 बजे से पहले उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में लिंक्स ब्लू लाइन पर ज़ारुत्स्का पर यह अटैक हुआ।

पिज़्ज़ेरिया की वर्दी पहने, ज़ारुत्स्का रात 9:46 बजे लाइट रेल में सवार हुईं और बैठ गईं, अपनी सीट पर बैठने के बाद वो अपने फोन पर स्क्रॉल करती रहीं। उनके पीछे, 34 साल का अपराधी डेकार्लोस ब्राउन जूनियर बैठा था। जो घात लगाकर अटैक करने का मौका तलाश कर रहा था। पुलिस ने बताया कि 4 मिनट के बाद, उसने एक चाकू निकाला और आगे बढ़कर, कम से कम एक बार गर्दन में, तीन बार चाकू मारा।

जांचकर्ताओं ने बताया कि अटैक के बाद जारुत्स्का ने अपनी गर्दन पकड़ ली क्योंकि खून ट्रेन के फर्श पर फैल गया था और फिर अपनी सीट पर गिर पड़ीं। उन्हें ट्रेन में ही मृत घोषित कर दिया गया।

आरोपी ब्राउन अगले स्टेशन पर उतर गया, जहां पुलिस ने बाद में प्लेटफ़ॉर्म के पास से चाकू बरामद किया। चार्लोट-मेक्लेनबर्ग पुलिस विभाग के अनुसार, हिरासत में लिए जाने और हत्या का आरोप लगाने से पहले, उसके हाथ पर एक घाव लगा था जिसका अस्पताल में इलाज कराया गया।

अभी अधिकारियों ने इस बात का पता नहीं लगाया है कि अपराधी ने यूक्रेनी लड़की पर हमला क्यों किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version