उत्तर प्रदेश के बहराइच शहर में आईपीएल मैच पर सट्टे में पैसे हारने के बाद तगादे वालों से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
दरगाह थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्रा ने बताया कि अग्रसेन चौराह निवासी 22 वर्षीय सतीश ने बुधवार भोर घर के पास पेड़ में फंदा बनाकर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के भाई ने बताया कि भाई आईपीएल मैच पर सट्टा लगाता था । वह कई मैच हार गया सट्टे के पैसे नहीं दे सका।
बांदा : घर में घुसकर प्रेमिका के पिता को मारी गोली, प्रेमी फरार
उन लोगों के साथ मारपीट तक की नोबत आ गई थी। मामला बढ़ता देख मां ने अपने जेवर बेच दिए, लेकिन उधारी का पैसा चुकता नहीं हुआ।
परिजनो का आरोप है कि सटोरियों की प्रताड़ना के चलते सतीश ने परेशान होकर यह कदम उठाया। इस मामले में परिजनों की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है।
महिला सशक्तीकरण के लिए बहुमुखी प्रयासों की जरूरत : आनंदीबेन
इस बीच पुलिस क्षेत्राधिकारी टी.एन. दूबे ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या करने का मामला संज्ञान में आया है। परिजनों के आरोपों को भी जांच की जाएगी, हलांकि अभी तक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन हर बिंदु पर जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दरगाह थानाध्यक्ष को दिए गए है।