Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

Shot

Shot

पटना: बिहार में पटना के अपराधियों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं। ताजा मामला गुरुवार का है जब पोलो रोड के वीवीआईपी इलाके में अपराधियों ने एक युवक को गोली (Shot) मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक अपराधियों ने राहुल नाम के युवक पर गोली (Shot) चलाई जिसका खोखा बरामद किया गया है। दोनों हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। हमले के बाद उन्होंने राहुल से 400 रुपये भी छीन लिए। इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

बताते चलें कि ये हमला मंत्री अशोक चौधरी के आवास के गेट पर हुआ है। राजद नेता तेजस्वी यादव का बंगला भी इसी के बगल में हैं। इसके अलावा कई अन्य अधिकारियों और जज का भी आवास भी इधर ही है।

गौरतलब है कि पटना में आज ही नए SSP कार्तिकेय शर्मा को अपना पदभार ग्रहण करना है। ऐसे में आज ही ऐसे वारदात से कई सवाल खड़े होते हैं।

Exit mobile version