भारतीय क्रिकेटर्स विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। ग्रेड ए प्लस वाले भारतीय खिलाड़ी को सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं जबकि ग्रेड ए वालों को 5 करोड़ रुपए मिलते हैं। जो ग्रेड बी में हैं, उन्हें 3 करोड़ वेतन मिलता है। ग्रेड सी वालों को हर साल 1 करोड़ रुपए मिलते हैं। यह तय रकम है और खिलाड़ी जितने मैचों में खेलता है, उसमें अलग तरह से भी पैसे कमाता है। एक भारतीय खिलाड़ी को प्रति टेस्ट मैच 15 लाख रुपए मिलते हैं। एक वनडे मैच का 6 लाख जबकि एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने का 3 लाख रुपए मिलते हैं। जो प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होते, उसे 50 प्रतिशत मैच फीस का हिस्सा मिलता है। जहां यह बात सार्वजनिक रूप से लोगों को पता है, वहीं फैंस को संभवत: जानकारी नहीं है कि भारतीय टेस्ट क्रिकेटर को ईनाम के रूप में बोनस रकम भी मिलती है।
अब हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने बोनस रकम से संबंधित जानकारी दी है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए खुलासा किया कि एक खिलाड़ी को 7 लाख रुपए अतिरिक्त मिलते हैं, जब वो दोहरा शतक जमाता है। अगर बल्लेबाज ने शतक जमाया या गेंदबाज ने पारी में पांच विकेट चटकाए तो उसे बोनस के रूप में 5 लाख रुपए मिलते हैं। यह रकम मैच फीस का हिस्सा नहीं होती है।
IPL14 को लेकर बीसीसीआई ने की घोषणा, बचे हुए मैच की तारीख हुई तय
बता दे हाल ही में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड में चेन्नई के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शतक जमाया और 8 विकेट चटकाए। चोपड़ा ने वीडियो में संकेत दिया कि एक टेस्ट मैच से अश्विन ने करीब 25 लाख रुपए की कमाई की। यह न भूले कि बीसीसीआई ऐतिहासिक जीत के बाद नकद बोनस भी ईनाम के रूप में देता है। इस साल की शुरूआत में बोर्ड ने घोषणा की थी कि बॉर्डर-गावस्कर 2020/21 ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम को 5 करोड़ रुपए का बोनस दिया गया।