टूंडला। विधानसभा टूंडला में आम आदमी पार्टी द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी द्वारा श्री बबलू सिंह कठेरिया जी को टूंडला विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया गया।
श्री बबलू सिंह कठेरिया जी ने बताया कि आम आदमी पार्टी पूरे दमखम से पूर्व विधानसभा में चुनाव लड़ेगी हमारे साथ हर समाज का व्यक्ति जुड़ा हुआ है। जिलाध्यक्ष रघुनंदन गुप्ता ने बताया आम आदमी पार्टी जातिवाद की राजनीति नहीं करती। जो व्यक्ति गरीब है मजबूर है सरकार से परेशान है वह हर व्यक्ति आम आदमी पार्टी का वोटर है और इस बार पूरे प्रदेश की जनता यह ठान चुकी है उत्तर प्रदेश में इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
अरविंद केजरीवाल जी की गारंटी दी है कि सरकार बनते ही उत्तर प्रदेश में 300 यूनिट बिजली फ्री पानी फ्री उच्च स्तर की शिक्षा सभी को अच्छा स्वास्थ्य अभी कुछ अच्छा मुहैया कराया जाएगा। किसानों का पूरा कर्ज माफ किया जाएगा किसानों को खेती के लिए बिजली मुफ्त दी जाएगी।
प्रत्येक महिला को ₹1000 की सम्मान राशि प्रतिमाह दी जाएगी, महिलाओं के लिए बस में मुफ्त यात्रा होगी, बुजुर्गों को ₹2500 प्रतिमाह दिया जाएगा और और जब तक नौकरी नहीं मिलेगी तब तक बेरोजगारी भत्ता ₹5000 प्रतिमाह दिया जाएगा ।
कार्यक्रम में टूंडला विधानसभा अध्यक्ष दामोदर निषाद जी अल्पसंख्यक जिला फिरोज खान जी, टूण्डला नगर अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज , एसएससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजकुमार वाल्मीकि ,विद्या राम जी,ज्ञानेंद्र सिंह सनी कुमार सुनील कुमार निषाद, वीरेश्वर कुमार, सुमित कुमार जितेंद्र कुमार, महावीर और कई साथी उपस्थित रहे।