Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

‘मन की बात’ के मुरीद हुए आमिर खान, बोले- पीएम मोदी ने देश के लोगों का भरोसा जीता

Aamir Khan

Aamir Khan

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मन की बात (Mann ki Baat) के 100वीं कड़ी पर विज्ञान भवन में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) ने देश के लोगों का भरोसा जीता है। वे एक ऐसे नेता हैं, जिन्होंने लोगों के मन को छुआ है।

आमिर (Aamir Khan)  ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से हर महीने करोड़ों लोग जुड़ें हैं। मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से इसे जन आंदोलन में बदलने का अच्छा प्रयास किया गया है।

राष्ट्रीय संगोष्ठी के चौथे सत्र में आह्वान से जन आंदोलन विषय पर चर्चा करते हुए आमिर खान ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कई मुश्किल विषयों को भी सरल तरीके से पेश किया गया।

सरयू-गोमती संगम में 27 अप्रैल को होगा मंत्री चंदन राम दास का अंतिम संस्कार

उन्होंने रेडियो को इसके लिए चुना। इस सत्र का संचालन आरजे शरद ने किया। इस सत्र में डॉ. शशांक आर. जोशी, एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और मधुमेह विशेषज्ञ, दीपमाला पांडे, स्कूल प्रिंसिपल, करिश्मा मेहता, लेखक और प्रो नजमा अख्तर, शिक्षाविद् भी शामिल थीं।

Exit mobile version