कहीं तो होगा’ और ‘कसौटी जिंदगी के 2’ फेम एक्ट्रेस आमना शरीफ इन दिनों जमकर फोटोशूट करवा रही हैं। इसी महीने की शुरूआत में ‘कसौटी जिंदगी के 2’ ऑफ एयर हुआ है।
ऐसे में आमना शरीफ ने अपने घरवालों के साथ समय बिताने का फैसला लिया है। इस बीच समय मिलते ही आमना शरीफ खुद पर भी खूब ध्यान दे रही हैं। आमना शरीफ ने मौका पाते ही अपनी खास दोस्त के साथ स्विमिंग पूल में चिल मारने का फैसला लिया। इस दौरान की ढेर सारी तस्वीरों को आमना शरीफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CGZhvKJBXER/?utm_source=ig_embed
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आमना शरीफ ने कैप्शन में लिखा है, ‘एक्वाहॉलिक..।’ आमना शरीफ इन तस्वीरों में सफेद रंग की मोनोकिनी में दिख रही हैं। साथ ही उनका काले रंग का चश्मा पूरे लुक में चार चांद लगा रहा है।
डॉ. पवन राजपूत बने अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष
टीवी इंडस्ट्री में एकता कपूर ने ही आमना शरीफ को लॉन्च किया था। स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में आमना शरीफ ने कशिश नाम की एक संस्कारी बेटी का रोल अदा किया था।
https://www.instagram.com/p/CGUAwuehCyM/?utm_source=ig_embed
वहीं ‘कसौटी जिंदगी के 2’ में आमना शरीफ ने खूंखार कोमोलिका का रोल अदा किया था। कोमोलिका के रोल में हर किसी ने आमना शरीफ को पसंद किया था।