Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP प्रत्याशी ने किया आत्मदाह का प्रयास, लगाया ये आरोप

मुजफ्फरनगर। पर्चा कैंसिल होने पर आप पार्टी के प्रत्याशी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया। जानकारी पर इलाके में सनसनी फैल गई।

बताया जा रहा है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से आप पार्टी का प्रत्याशी मेजर योगेंद्र सिंह का पर्चा कैंसिल होने की सूचना जैसे ही उसे मिली।

वो आहत होकर डीएम कार्यालय के सामने पहुंचा और खुद पर तेल छिड़कर आत्मदाह करने का प्रयास किया। ​

ATS की छापेमारी, लखनऊ में पकड़े गए आतंकी से मिले थे 26 जनवरी को हमले के इनपुट

आत्मदाह का प्रयास करने वाले यागेंद्र सिंह ने जमकर नारेबाजी करते हुए निर्वाचन आयोग और मुजफ्फरनगर चुनाव अधिकारी पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने 2 दिन पूर्व नामांकन पत्र दाखिल कर दिया था, लेकिन नामांकन पत्र में कमी होने के कारण उन्होंने स्कूटनी भरकर नामांकन कार्यालय पर जमा करा दी थी। बावजूद इसके उनका नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया।

Exit mobile version