नई दिल्ली। एग्जिट पोल में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है। दिल्ली की बात करें तो यहां BJP क्लीन स्वीप कर सकती है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के नई दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने दावा किया है कि अगर नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो वो अपना सिर मुंडवा लेंगे। उन्होंने कहा कि चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे।
सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा अगर मिस्टर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने। मेरे शब्दों को लिख कर रख लो!”
उन्होंने (Somnath Bharti) आगे कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करेगा। भारती ने कहा, “मोदी जी का डर एग्जिट पोलों को उन्हें हारते हुए दिखाने की अनुमति नहीं देता। इसलिए हम सभी को चार जून को आने वाले नतीजों की प्रतीक्षा करनी होगी। जनता ने बीजेपी के खिलाफ भारी वोट किया है।”
Exit Poll: NDA की प्रचंड लहर, इंडिया गठबंधन को लग सकता है बड़ा झटका
बता दें कि सोमनाथ भारती (Somnath Bharti) नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। उनकी टक्कर बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज से है, जोकि पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी हैं। बीजेपी ने उन्हें पहली बार चुनावी राजनीति में उतारा है।
बता दें कि इस बार आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की चार सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि कांग्रेस ने तीन सीटों पर उम्मीदवार उतारे। जिन सीटों पर AAP ने चुनाव लड़ा, उनमें पूर्वी दिल्ली, नई दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीटें हैं। जबकि कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिमी दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली में चुनाव लड़ रही है।