Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

AAP नेता संदीप भारद्वाज ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sandeep Bhardwaj

Sandeep Bhardwaj

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के कीर्ति नगर इलाके में आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj ) ने गुरुवार को खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस का कहना है कि संदीप भारद्वाज ‘आप’ ट्रेड विंग, दिल्ली प्रदेश के सचिव थे। संदीप को उसके दोस्त की ओर से कुकरेजा अस्पताल ले जाया गया था। पुलिस का कहना है किआज शाम 4।40 बजे कुकरेजा अस्पताल, राजौरी गार्डन से पीसीआर कॉल आई थी। जिसमें बताया गया था कि एक व्यक्ति संदीप भारद्वाज (55) जो कि राजौरी गार्डन दिल्ली के रहने वाले है।

पुलिस के मुताबिक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj ) ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जांच की जा रही है। ऐसा आरोप है कि संदीप भारद्वाज एमसीडी चुनाव में टिकट ना मिलने से नाराज चल रहे थे। फिलहाल दिल्ली पुलिस मामले की गहनता से जांच- पड़ताल कर रही है।

कौन थे संदीप भारद्वाज (Sandeep Bhardwaj)

गौरतलब है कि , आम आदमी पार्टी के नेता संदीप भारद्वाज ट्रेड विंग, दिल्ली प्रदेश के सचिव थे। जहां पर उन्हें उसके दोस्त द्वारा कुकरेजा अस्पताल ले जाया गया था। जोकि वह बी बी 10/15, राजोरी गार्डन में भारद्वाज मार्बल्स का मालिक था। पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार वह तलाकशुदा था। वहीं, दो अविवाहित बहन और 20 साल का बेटा मृतक के साथ रहता था।

बता दें कि, आप नेता ने सुसाइड कर सभी को हैरत में डाल दिया है। फिलहाल आम आदमी पार्टी की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। किसी भी बड़े नेता ने आगे आकर शोक नहीं जताया है।

Exit mobile version